वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड -19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉक डाउन के मध्यनजर थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून दिनेश कुमार तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा दिए गए आदेशों-निर्देशों के अनुपालन में महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन देहरादून एवं मसूरी बस अड्डे के समीप रहने वाले बेघर, असहाय दिव्यांग लोगों के लिए थाना जीआरपी देहरादून कि कर्मचारियों की बैरक में खाना बनाने की व्यवस्था की गई है।
बैरक में थाना जीआरपी देहरादून में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा भोजन स्वयं बनाकर प्रतिदिन देहरादून क्षेत्र अन्तर्गत मसूरी बस अड्डे एवं रेलवे स्टेशन देहरादून के आसपास तथा रेलवे स्टेशन देहरादून में ठेकेदारी प्रथा में कार्य करने वाले सफाई कर्मियो जोकि अपने घर नहीं जा पा रहे हैं, ऐसे सभी लोगों के लिए मानवीय संवेदना को ध्यान रखते हुए लॉक डाउन तिथि से वर्तमान तक भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
जिसमें आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 को उत्तर रेलवे देहरादून के सीआईटी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा जिनमें एन0 सी0 शर्मा (CIT), एस0के0 अग्रवाल (CMI), पी0डी0 मीणा ( CIT) तथा रमेश कुमार (TTE) व अन्य कर्मचारियों द्वारा ऐसे व्यक्तियों के लिए थाना जीआरपी देहरादून में अपने निजी व्यय एवं आपसी सहयोग से भोजन की व्यवस्था की गई। करीब 170 लोगों लोगों को भोजन के साथ-साथ मास्क एवं ग्लव्स वितरित किया गए। जिस दौरान सोशल डिस्टैनिसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। थाना जीआरपी देहरादून द्वारा शुरू की गई इस प्रकार की मुहिम में रेलवे विभाग द्वारा भी अपना पूर्ण रूप से सहयोग निरंतर रूप से दिया जा रहा है