जीआरपी ने 24 पिस्टल 48 मैगजीन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
खबर चंदौली से है यहाँ डीडीयू जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार युवकों के पास 24 पिस्टल 48 मैगजीन बरामद हुईं है। पकड़े गए युवक झारखण्ड के रहने वाले है और बरामद पिस्टल को हजारी बाग़ से लेकर मुरादाबाद सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। तश्वीरो मे भारी मात्रा मे मौत के सामन की बरामदगी जीआरपी की गिरफ़्त खडे इन दोनों युवकों के पास से बरामद हुईं है।
दरअसल चेकिंग के दौरान जीआरपी को यह सफलता तब हाथ लगी, ज़ब प्लेटफार्म नंबर तीन के पश्चिमी छोर संदिग्ध परिस्थितियों मे खडे देखा। पुलिस को देकर यह लोग भागने लगे पुलिस ने इन्हे दौड़कर पकड़ा और जामातलाशी के दौरान इनके बैग से असलहा बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों युवकों का नाम मोहम्मद जमालुद्दीन और शलीम है। दोनों युवक आपस मे चचरे भाई है और झारखण्ड विकास मोर्चा के स्थानीय पदाधिकारी भी है। समस्तीपुर और हजारीपुर मे कोयला का व्यापार भी करते है।
पुलिस से पूछताछ मे दोनों ने बताया कि यह असलहा उन्हें हजारीबाग़ से मिला है। मुरादाबाद में किसी व्यक्ति को सप्लाई देना है। जीआरपी इसे बड़ी सफलता मान रही है साथ ही इस बात की तस्दीक की जा रही है कि इतनी भारी संख्या मे अवैध असलहो की सप्लाई किसको और क्यों की जा रही है।
दिल्ली हाबड़ा रेल रूट, असलहो की तश्करी का मुफीद साधन बन गया है। ऐसा नहीं है पहली बार यह असलहा बरामद हुआ है, इससे पहले भी जीआरपी ने पिछले एक साल 69 पिस्टल जीआरपी ने बरामद की है। हालांकि इस दौरान सिर्फ कैरियर ही गिरफ़्तार हुए है। अभी असलहो की तश्करी से जुड़े मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है।
चंदौली, उत्तर प्रदेश से पवन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट