ग्रेटमैंन स्कूल की बस पेड़ से टकराई, ड्राईवर की मौत

सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमे ड्राईवर जीवन अहिरवार की मौत हो गई और सात बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेटमैंन इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी के बाद सागर से पथरिया बच्चों को छोड़ने जा रही थी, तभी रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और चनाटोरिया के पास एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 बच्चे घायल हो गए। नीलू दुबे नाम के बच्चे को कुछ ज्यादा चोट आई है।

बहेरिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार सीबी O4 ई 2107 ग्रेट मैन स्कूल की बस है। जिसका एक्सीडेंट हुआ है। सभी बच्चों को सागर श्री हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है।

 

सागर, मध्य प्रदेश से राम अवतार पटेल की रिपोर्ट