महान बॉक्सर मैरी एक साल बाद फिर रिंग में उतरेंगी
पांच बार की वर्ल्ड और चार बार की एशियाई चैंपियन एमसी मैरी कॉम लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर देश के लिए खेलने को तैयार हैं। बॉक्सर से सांसद बनीं मैरी ने ट्रायल में जीत हासिल कर उलानबटोर (मंगोलिया) में 20 जून से होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। वह इस टूर्नामेंट में ओलंपिक में शामिल 51 किलो भार वर्ग में खेलेंगी। देश के लिए वह एक साल बाद फिर से रिंग में उतरने जा रही हैं।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडोनेशिया में होने वाले प्रेसीडेंट कप और उलानबटोर इंटरनेशनल में महिला बॉक्सरों की टीम उतारने जा रहा है। अगले सप्ताह होने वाले प्रेसीडेंट कप में मैरी नहीं खेलेंगी, लेकिन उन्होंने उलानबटोर में खेलने की इच्छा जताई। खास बात यह है कि मैरी के कद को देखते हुए उन्हें सीधे टीम में शामिल नहीं किया गया। टीम में चयन के लिए वह रोहतक में हुए ट्रायल में उतरीं।
सूत्रों के मुताबिक बीते सप्ताह इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए हुए ट्रायल में मैरी नहीं खेलीं। मैरी को मणिपुर सीएम से मिलना था, इस लिए उन्होंने उस दिन की छुट्टी मांग ली। इस दौरान फेडरेशन ने ट्रायल के आधार पर टीम का चयन तो कर लिया, लेकिन उलानबटोर के लिए ट्रायल जीतने वाली दाउती नाम की बॉक्सर को नंबर एक पर रखा। शनिवार को दाउती के साथ मैरी का रोहतक में ट्रायल रखा गया। जहां उन्होंने 34 की उम्र में इस उभरती बॉक्सर को आसानी से हराकर टीम में जगह बनाई। बीएफआई ने मैरी के उलानबटोर में खेलने की पुष्टि की है। इन दोनों ही टूर्नामेंटों में ओलंपिक में शामिल 51, 60 और 75 किलो भार में ही मुकाबले होने हैं। मैरी अंतिम बार बीते वर्ष मई 2016 अस्ताना में हुई ओलंपिक क्वालीफाइंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेली थीं, जहां उन्हें दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
उलानबाटर कप पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम के लिये वापसी का टूर्नामेंट होगा जिन्हें कल तीन सदस्यीय महिला टीम में चुना गया। मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह अगले महीने मंगोलिया में खेले जाने वाले उलानबाटर कप आमंत्रण टूर्नामेंट में सात सदस्यीय भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम का नेतृत्व करेंगे। उलानबाटर कप मंगोलियाई राजधानी में 20 से 26 जून से तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही टीम में दो बार के किंग्स कप विजेता श्याम कुमार भी शामिल हैं। देवेंद्रो और श्याम कुमार शियाई चैम्पियनशिप के लिये चयन के लिए शामिल नहीं थे इसलिये वे जर्मनी में अगस्त-सितंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से भी बाहर हो गये थे। इस साल के शुरू में बुल्गारिया में स्ट्रेंद्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले मोहम्मद हसामुद्दीन को बैंथमवेट वर्ग के लिये चुना गया है। वहीं एशियाई युवा के रजत पदकधारी अंकुश दहिया को लाइटवेट में चुना गया है। उन्होंने गुवाहाटी में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। दो बार के किंग्स कप कांस्य पदकधारी रोहित ओकस को लाइट वेल्टरवेट वर्ग में चुना गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
पुरुष : के श्याम कुमार (49 किग्रा), एल देवेंद्रो सिंह (52 किग्रा), मोहम्मद हसामुद्दीन (56 किग्रा), अंकुश दहिया (60 किग्रा), रोहित टोकस (64 किग्रा), दुर्योधन (69 किग्रा) और जयदीप (75 किग्रा)।
महिला : एम सी मैरीकाम (51 किग्रा), प्रियंका चौधरी (60 किग्रा), कलावंती (75 किग्रा)।
04जून/ईएमएस फीचर