मसूरी रोड पर बजरी से भरा ट्रक पलटा, रास्ते में फंसे कई वाहन, लोग परेशान
मसूरी: रविवार को मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर सुबह एक बजरी से लदा ट्रल पलट गया। ट्रक से सारी बजरी निकलकर सड़क पर बिखर गई और रास्ता बंद हो गया।
ट्रक के सड़क के बीच में पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- उन्नाव कांड को भाजपा सरकार ने नहीं लिया गंभीरता से
ट्रक पलटने की सूचना के बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटवाने का काम शुरू किया। इस दौरान ट्रक और सड़क से बजरी हटाने में दो घंटे का समय लगा। दो घंटे तक करीब 30-40 वाहन जाम में ही फंसे रहे।