सरकार महिला दिवस पर देगी 50 हजार ई-रिक्शा

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ई-रिक्शा कल्याण योजना की शुरुआत करने जा रही है। योजना के तहत 50 हजार लोगों को ई-रिक्शा दिए जाएंगे। जिसके लिए लोगों को 200 रुपये रोजाना की किस्त देनी होगी।

सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को हल्द्वानी में महिला बैंक शाखा का शुभारंभ करने के बाद यह बात पत्रकार वार्ता में कही। डॉ. रावत ने कहा 8 मार्च को हल्द्वानी में होने वाले विशाल समारोह में सीएम त्रिवेंद्र रावत ई-रिक्शा कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे।

योजना के तहत 1.40 लाख रुपये का ई-रिक्शा किस्तों की राशि में लोगों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार 26 हजार दुग्ध उत्पादकों चार रुपये बोनस बांटने जा रही है। आत्महत्या करने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी प्रकाश पांडे के परिवार के साथ सरकार की वादाखिलाफी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ है। किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।

14 करोड़ से बनेगा साहसिक पर्यटन केंद्र बौर जलाशय

ऊधमसिंह नगर का बौर जलाशय आने वाले समय में साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों और पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। एशियन डेवलपमैंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से बौर जलाशय में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीआइयू (परियोजना क्रियान्वयन इकाई) भीमताल के द्वारा इन दिनों परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

आने वाले समय में पर्यटकों को क्नोइंग, क्याक, वाटर जौब्स, सेल बोट, रेसक्यू बोट, लाइफ जैकिट, फ्लोटिंग जैटी, पैडल बोट, जेट स्काई ट्रौली, साइकिल आदि खेलों की सुविधाएं एक ही स्थान में उपलब्ध हो सकेंगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के अलावा बच्चों एवं सामान्य पर्यटकों के लिए भी इस स्थान में उनके उम्र के मुताबिक पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल और बुजुर्गो के लिए पार्क आदि का भी विकास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *