उत्तराखंड होटलियरों को रेस्क्यू करे सरकार : समाज सेवी सुरेन्द्र उनियाल | Nation One

भारतीय नमो संघ व समाज सेवी सुरेन्द्र उनियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से पत्र के माध्यम से उत्तराखंड के प्रवासी विभिन्न प्रदेशों में फंसे है वो भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है।

चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रवासी राशन पानी, पैसे न होने के कारण भुखमरी की कगार पर है।

उन्होंने हैदराबाद, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, अहमदाबाद सहित विभिन्न प्रदेशों में फंसे लोगो के रहने खाने व उत्तराखंड रेस्क्यू करने के बाद ही कोई फैसला लेने का आग्रह किया है।

सुरेन्द्र उनियाल ने बताया कि हजारों की संख्या में लोग उन्हें फोन कर मदद मांग रहे हैं उनके पास किराए व खाने तक पैसे नही बचे हैं, और वहां का प्रशासन कोई मदद नही कर रहा है।

किसी प्रकार की अनहोनी हो इससे पूर्व सरकार मानवता को ध्यान में रखते हुए इन उत्तराखंडी प्रवासियों की रक्षा करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु सिंह तोमर ने बताया सबसे अधिक अहमदाबाद में फसे है।

उन्होंने 32 पेज की लिस्ट में नाम और नंबर सहित फंसे प्रवासियों की सूची जारी करते हुए सरकार से रेस्क्यू करने की अपील की।

सुरेन्द्र उनियाल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न प्रदेशों में फंसे लोगो को सुरक्षित उत्तराखंड लाने का आश्वासन दिया और कहा कि इस पर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।