मिशन परिवार विकास’ योजना शुरू करने की तैयारी में सरकार
नई दिल्ली
केंद्र सरकार बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य क्रेंदों पर मुफ्त कंडोम बॉक्स रखने पर विचार कर रही है। इस कदम से सरकार परिवार योजना में सुधार लाने का प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के तीन साल की उपलब्धि के ब्योरे के दौरान यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक आशा योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन किट दी जाएगी। परिवारों में सास -बहू के बीच बेहतर संवाद की व्यवस्था के लिए दरबार आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें छोटा परिवार रखने के महत्व को समझाया जा रहा है। इसके अलावा दो बच्चों के बीच जरूरी अंतर रखने की भी सलाह दी जाएगी।’ ‘मिशन परिवार विकास’ योजना के तहत केंद्र सरकार 146 जिलों में इसे शुरु करने का विचार कर रही है। इन जिलों में देश की करीब 28 फीसदी जनसंख्या रहती है। घनी आबादी वाले ये जिले देश के 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़, झारखंड और असम में है। इन राज्यों में शुशु जन्म दर करीब तीन प्रतिशत है, जिसे साल 2025 तक घटाकर 2.1 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मामले में जागरूकता लाने के लिए सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई निजी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं।