
गोपाल मणि ने उत्तरकाशी में विशाल जनसभा को किया संबोधित, जनता से मांगे वोट
उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि भी अब चुनावी मैदान में उतर गए हैं। गोपाल मणि के बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने से कांग्रेस तथा भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। जिसके बाद मुकाबला अब त्रिकोणीय दिखाई दे रहा है। वही इसी के साथ अब गोपाल मणि भी चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से डट गए हैं। बता दें कि संत गोपाल मणि 27 मार्च से टिहरी संसदीय क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों के दौरे पर हैं। जौनसार से हनोल मेरी नैटवाड़ पुरोला बड़कोट आदि में जन सम्पर्क करते हुए जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में गोपाल मणि ने आज उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जिससे हजारों लोगों ने शिरकत की। साथ ही तमाम जगहों पर जनसंपर्क के समय असंख्य लोगों का साथ मिल रहा है ।
यह भी पढ़ें: चुनाव चिन्ह के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि को मिला रणसिंघा
जनसभा को संबोधित करते हुए गोपाल मणि ने कहा कि आजादी के बाद आजतक टिहरी संसदीय क्षेत्र उपेक्षा का शिकार बना हुआ है लेकिन हम विश्वास दिलतें है कि आगामी पांच वर्षों में टिहरी को आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में स्थापित करेंगे। गौ-गंगा हिमालय के नाम से यह क्षेत्र सुप्रसिद्ध है और आज ये तीनो उपेक्षित है और इनके संरक्षण के लिए हम संकल्पवध है । क्षेत्र की जनता ने इस समय मन बना लिया है कि हम इस समय पहाड़ की आवाज सुनने वाले व्यक्ति को ही चुनेंगे ।
यह भी पढ़ें: बतौर निर्दलीय प्रत्याशी राजनीतिक अखाड़े में उतरे गोपाल मणि, गाय को मिलेगा राष्ट्रमाता का दर्जा