गूगल की हरकतः सचिन की बेटी सारा को बताया युवा क्रिकेटर शुभमन की पत्नी | Nation One
इंटरनेट की दुनिया में सर्च करने पर जहां सही जानकारी सामने आ जाती है वहीं, काफी गलतियां भी सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक गलती 15 अक्टूबर को भी नजर आई. युवा क्रिकेटर शुभमन इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेल रहे हैं.
इस युवा क्रिकेटर के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए अधिकांश लोगों ने इसके बारे में इंटरनेट पर जानकारी जुटानी चाही. किसी ने ये विवाहित हैं कि नहीं, इस बारे में भी जानना चाहा तो इंटरनेट पर इनकी पत्नी के तौर पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम आया.
बता दें कि, कुछ दिन पहले गूगल ने भी कुछ ऐसी ही हरकत की थी. उसने टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अफगानी क्रिकेटर राशिद खान की पत्नी बताया था. तब सोशल मीडिया पर लोगों ने गूगल के खूब मजे लिए थे.
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. अब तक इस बल्लेबाज की प्रतिभा का लोहा बड़े-बड़े दिग्गज मान चुके हैं. यहां तक युवराज सिंह ने खास तौर पर शुभमन की तारीफ करते हुए उनको भविष्य का सितारा बताया है.
आपको बता दें कि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और शुभमन गिल काफी अच्छे दोस्त हैं. इस युवा बल्लेबाज की पारियों को तारीफ करते हुए सारा कई बार सामने आ चुकी हैं. शुभमन भी उनकी तारीफ का जवाब देते पाए गए हैं. शुभमन ने अब तक खेले 7 मुकाबले में 2 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 254 रन बनाए हैं. वह कोलकाता की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.