खुशखबरी: भारत में जल्द लॉन्च होगी Skoda की ये नई कार,जानें इसकी खास बातें…
स्कोडा ऑटो ने नए सुपर्ब स्पोर्टलाइन एडिशन को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिससे माना जा रहा है कि भारत में जल्द इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। स्कोडा सुपर्ब स्पोर्टलाइन कंपनी के फ्लैगशिप सेडान का स्पोर्टी और फन-टू-ड्राइव वेरिएंट हो सकता है।
नए Skoda Superb Sportline को शार्प स्टाइल वाला रखा गया है और इसे ब्राइट रेड पेंट जॉब के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इसके एक्सटीरियर में ब्लैक स्टाइलिंग में एक्सेंट्स देखने को मिलेंगे।
इसमें कॉस्मेटिक अपडेट्स जैसे- ग्लॉस हाइलाइट्स के साथ ब्लैक ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट हेडलैम्प्स और ग्लॉस-ब्लैक ORVMs शामिल हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई तस्वीर में डुअल-टोन ब्लैक/सिल्वर अलॉय व्हील और साइड स्ट्रिप्स भी नजर आ रही है।
कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां ऑल-ब्लैक थीम मिलेगा। इसमें कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स सीट्स और लेदर-कवरिंग में स्टीयरिंग व्हील और एलुमिनियम पेडल्स भी मौजूद होंगे।इसके अलावा इसमें कोलंबस सैटेलाइट नेविगेशन, 9.2-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड WiFi भी दिया जाएगा।