अच्छी खबर: प्रदेश में 3 महीनों के लिए घटाए गए बिजली के दाम…
उत्तराखंड: त्योहार के सीजन में उत्तराखंड पावह कॉर्पोरेशन लिमिटेड की और प्रदेश के लोगों कोे जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने त्योहार के सीजन को देखते हुए 3 महीनों के लिए बिजली के दाम प्रति यूनिट 4 पैसे कम करने का फैसला किया है। बिजली के दामों में ये कमी फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट के तहत की गई है। उत्तराखंड पावह कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से किए गए इस फैसले से उपभोगताओं को अब अक्टूबर से दिंसबर तक के बिल में राहत मिलेगी। जिसके बाद 3 महीनों के लिए अब लोगों को अपने बिल में राहत मिलेगी।
बता दें कि ऊर्जा निगम एनटीपीसी और एनएचपीसी समेत दूसरे कई संस्थानों से बिजली लेता है। यहां बिजली के उत्पादन के लिए कोयले का इस्तेमाल होता है। ऐसे में साल में कई बार कोयले के दाम बढ़ने पर बिजली के रेट को रिवाइज करना पड़ता है। लेकिन क्योंकि इस बार कोयले के दाम कुछ कम हुए है। ऐसे में इसका सीधा असर फ्यूल चार्ज पर पड़ा है। जिस कारण इस बार अक्तूबर माह से लेकर दिसंबर माह तक उपभोगताओं को बिजली के बिल में कुछ राहत मिलेगी।
बता दें कि बिजली के दाम चार पैसे प्रति यूनिट कम किए जाने के चलते घरेलू बिलों में फ्यूल चार्ज के तहत 6 पैसे प्रति यूनिट की जगह अब 2 पैसे लिया जाएगा। व्यावसायिक में 8 पैसे की जगह 3 पैसे और उद्योग के बिलों में 7 पैसे की जगह 3 पैसे प्रति यूनिट के लिहाज से बिजली के रेट तय होंगे।