अच्छी खबर : इस विभाग में खुला नौकरियों का पिटारा, इतने पदों पर निकली भर्ती | Nation One
देहरादून : मेडिकल क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए खुशखबरी है। 306 कुल रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है। दरअसल भर्ती मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत टेक्नीशियन संवर्ग के पदों पर निकली है।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो कि 15 सितंबर तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए www.ukmssb.org पर जाना होगा।
पदों की योग्यता की बात करें तो आवेदनकर्ताओं के पास विज्ञान से इंटरमीडिएट और अन्य संबंधित डिग्री व डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही आयु सीमा 18 से 42 साल तक तय की गई है। आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹300 और बाकी अन्य सभी वर्गों के लिए ₹150 तय किया गया है।
बता दें कि विस्तृत विज्ञापन से संबंधित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली भांति आध्ययन कर लें।