खुशखबरी: महंगाई से मिलेगी राहत, आज से इतने रुपए सस्ता हुआ गैस सिलिंडर…
देहरादून: पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के कीमतों में तेजी से आ रही गिरावट के कारण अब रसोई गैस के कीमतों में भी राहत देखने को मिल रही है। बता दें कि घरेलू गैस सिलिंडर 133 रुपए सस्ता हो गया है। कम हुई कीमतें शनिवार सुबह से ही लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: अब इस अस्पताल में 18 वर्ष तक के किशोरों को मुफ्त में मिलेगा इलाज
अब 956 रुपये में मिलने वाला सिलिंडर 823 रुपये में मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल पदार्थों के मूल्य में आई गिरावट को देखते हुए तेल कंपनियों ने एलपीजी के दाम कम करने का निर्णय लिया है। पिछले कई दिनों से बढ़ रहे रसोई गैस की कीमतों के कारण अब उपभोक्ताओं को कुछ राहत देखने को मिली है। शनिवार सुबह से गैस एजेंसियों में संशोधित दाम के अनुसार गैस सिलिंडर मिलेंगे। गौरतलब है कि पिछले छह माह से गैस के दामों में इजाफा हो रहा है। जिससे अब उपभोक्ताओं को रेसाई गैस की कीमतों में कुछ दिन राहत देखने को मिलेगी।