खुशखबरी : उत्तराखंड में 5000 पदों पर शुरू होने जा रही है समूह ग के खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया | Nation One
देहरादून। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जी हां समूह ग के खाली पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक सप्ताह में प्रारंभ होने वाली है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बता दें कि बीतें 23 मार्च को आयोग ने अलग-अलग विज्ञप्तियों में जारी करीब डेढ़ हजार पदों की आवेदन प्रक्रिया को कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया था। अब पुनः नये सिरे से इस प्रक्रिया के शुरू होने से युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
इस बारे में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान आयोग ने डेढ़ हजार पदों के लिए आवदेन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। बताया कि उक्त पदों के साथ अन्य कई नये पदों के लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अभी इन पदों पर होगी भर्ती
जूनियर इंजीनियर सिविल
पशुधन प्रसार अधिकारी
प्रदर्शक व निरीक्षक रेशम
विभिन्न विभागों में इंटरमीडिएट स्तर के डाडा एंट्री आपरेटर
कनिष्ठ सहायक
सह डाटा एंट्री ऑपरेटर