खुशखबरी : अब Amazon India करेगा देशभर में शराब की होम डिलीवरी, मिली मंजूरी | Nation One
लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे के बीच शराब के शौकीन करीब पिछले 4 महीनों से परेशानियों का सामना कर रहे है। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 3 महीनों तक पूरे देश में शराब की दुकानें बंद कर दी गई थी। लेकिन वहीं अनलॉक-1 होते ही कुछ राज्यों द्वारा शराब की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई, लेकिन संक्रमण के कारण खतरा बरकरार बना हुआ है।
ऐसे में अब शराब प्रमियों के लिए खुशखबरी है। अमेजॉन को देश के राज्यों में शराब और बीयर की होम डिलीवरी करने की मंजूरी मिल गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेजॉन अभी सिर्फ पश्चिम बंगाल में शराब की डिलीवरी कर सकेगी। उसके बाद बाकी राज्यों में भी कंपनी यह सुविधा देने का प्रयास करेगी। बता दें कि अमेजॉन को यह परमिशन पश्चिम बंगाल बेवरेज कॉर्पोरेशन की तरफ से मिला है। जानकारी के अनुसार अमेजॉन को बंगाल सरकार की तरफ से एक मेमो भी साइन करने के लिए बुलाया है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब शौकिनों को इस बात से शिकायत थी कि सरकार ने उनके लिए न ही शराब के ठेके खुलवाए और न ही डिलीवरी के कुछ प्रबंध किए। लेकिन अब अमेजॉन को शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी मिलने के बाद शराब प्रमियों में खुशी की लहर है।