
अच्छी खबर: अब उत्तराखंड के सभी अस्पतालों और कॉलेजों को मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा, हर गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट
देहरादून: सरकार के सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की एक नई किरण देखने को मिल रही है। त्रिवेंद्र सरकार अब उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए गंभीर नजर आ रही है। बता दें कि 2019 तक उत्तराखंड के सभी गांवों में सरकार फ्री वाईफाई की सुविधा दे रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: अध्यापकों को लेकर जा रहे मैक्स वाहन की ट्रक से जबरदस्त भिडंत, 8 लोग घायल
वही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि साल 2019 तक हर गांव में तक इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों से बात की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में सुधार के लिए इंटरनेट सेवा बेहतर होना जरूरी है। हम अस्पतालों और कॉलेजों को फ्री वाईफाई देंगे। ऐसे में जांच रिपोर्ट 2-4 घंटे में आ जाया करेगी।
यह भी पढ़ें:मौसम ने बदली करवट, चारधाम की चोटियों में हिमपात के आसार…
दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए हमने विशेषज्ञ डॉक्टरों से बात की है। हमारा प्रयास है कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर सीजर करें। इसके लिए हम उन्हें एयर एंबुलेंस और हवाई सेवा उपलब्ध करवाएंगे। दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टरों को हवाई सेवा से पहुंचाया जाएगा। सीएम ने कहा कि इसके लिए जिला अस्पतालों में आईसीयू की जरूरत है, जिन्हें बनवाया जा रहा है।