Good News : 200 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले सरकार ने दिया तोहफा | Nation One
Good News : रक्षाबंधन से ठीक पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने देशवासियों को महंगाई पर बड़ी राहत दी। दरअसल, सरकार ने LPG गैस सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई। इस छूट का फायदा 33 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा।
बता दें कि सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद आज से घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलने की शुरुआत हो गई है। वहीं, अब उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को अब घरेलू सिलेंडर पर 400 रुपये कम देने पड़ेंगे। उज्ज्वला से जुड़े 9.6 करोड़ लाभार्थी परिवार को सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही है।
Good News : कई राज्यों में 900 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। मंगलवार तक इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कहने का मतलब है कि ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।
वहीं, कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये थी, जो 200 रुपये की कटौती के बाद अब 929 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये थी, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आ गई है। इसी तरह, चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर है।
Good News : राज्यों ने सब्सिडी ग्राहकों तक पहुंचाई तो और सस्ता होगा सिलेंडर
पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से गठित कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम को अधिक बताया था और इसे कम करने की सिफारिश की थी। इसलिए हो सकता है भविष्य में घरेलू सिलेंडर के दाम में और राहत मिले। बहरहाल केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारों के लिए चुनौती बढ़ सकती है।
यह देखना रोचक होगा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य जहां औसतन 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं वह केंद्र सरकार की सब्सिडी को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं या नहीं। अगर वह पहुंचाते हैं तो इन राज्यों में सिलेंडर और दो सौ रुपये और कम हो जाएगा। वरना भाजपा इसे मुद्दा बना सकती है।
Good News : विपक्ष ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दाम करने पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने ! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो बैठकें हुईं और दाम कम कर दिए गए। ममता ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए। ये है I.N.D.I.A. का दम!’
Also Read : Good News : उत्तराखंड रोडवेज को हुआ करोड़ों का फायदा, किया बोनस का ऐलान | Nation One