अच्छी खबर : पर्यटन के क्षेत्र में इतने करोड़ रुपये के निवेश पर लगी मुहर
देहरादून : राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर मुहर लग गई है। सरकार को पहले 13,300 करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके थे। 3600 करोड़ के एमओयू गुरुवार को साइन किए गए। सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने विभिन्न निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए।
पर्यटन राज्य की आर्थिकी का महत्वपूर्ण साधन…
इस दौरान सीएम ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी का महत्वपूर्ण साधन है। इस क्षेत्र में अधिक निवेश से अवस्थापना सुविधाएं बढ़ेंगी। इससे पर्यटकों को सुविधा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा, यह राज्य के पर्यटन के लिए शुभ संकेत है।
ज़रूर पढ़ें : उत्तराखंड में डेंगू का कहर, जारी हुई एडवाइजरी
राज्य में पर्यटन में निवेश की अपार संभावनाएं…
पर्यटन मंत्री ने कहा, राज्य में पर्यटन में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि एमओयू को किए प्रोजेक्ट में होटल टैंट सिटी और रोपवे शामिल हैं। राज्य के ज्यादा ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़ा जाएगा। इससे हिल स्टेशन की यात्रा आसान और रोमांचक हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से निवेश बढ़ा है। पर्यटन के प्रस्तावों में प्रमुख रूप से रोपवे और हास्पिटैलिटी 1885 करोड़, होटल व्यवसाय 513 करोड़, रोपवे 275 करोड़ और हल्दीराम की 200 करोड़ की योजना शामिल हैं।
चैंबर ऑफ कामर्स उत्तराखंड, हरिद्वार सिडकुल मैन्यूफैक्चरर्स…
इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के क्रम में गुरुवार को सरकार और प्रदेश के स्थानीय उद्योगों के बीच करीब तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू हुए। गुरुवार को सचिवालय में सीएम की उपस्थिति में सरकार की ओर से निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स उत्तराखंड, हरिद्वार सिडकुल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन और भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर सीएम के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, पीएचडी चैम्बर ऑफ कामर्स उत्तराखंड के राजीव घई, वीरेन्द्र कालरा, हरेन्द्र गर्ग आदि उद्यमी उपस्थित हुए।
राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना…
उद्योगों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के चलते उत्तराखंड में निवेश के लिए बड़ी संख्या मे उद्यमी आकर्षित हो रहे हैं। उद्यमियों को मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी उद्योग लगाने के लिए आगे आना चाहिए। राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना पर भी तमाम रियायतें दे रही है। : त्रिवेंद्र रावत, मुख्यमंत्री
वीवीआईपी उद्योगपतियों की सभी व्यवस्थाओं को देखना…
इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर अपर सचिव युगल किशोर पंत को स्टेट प्रोटोकॉल अफसर की जिम्मेदारी दी गई है। समिट में आने वाले वीवीआईपी उद्योगपतियों की सभी व्यवस्थाओं को देखना उनकी जिम्मेदारी होगी।