
वोडाफोन के ग्राहकों के लिए खुशखबरी,अब 279 रुपये में अनलिमिटेड कॉल…
टेलिकॉम अॉपरेटर वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान रोलआउट कर दिया है। वोडाफोन का नया 279 रुपये वाला पैक चुनिंदा सर्किल्स के लिए उपलब्ध है। Vodafone के नए पैक में ग्राहकों को करीब 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है।
वोडाफोन के 279 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी क़ल सुविधा मिलती है। वहीं 100 एसएमएस भी हर रोज मिलते हैं। नए प्लान की वैधता 84 दिन है और उसमें कुल 4 जीबी डेटा मिलता है।
यह भी पढ़े: टैक्सी यूनियन की हड़ताल जारी,पहाड़ों में रहने वाले लोगों को आवाजाही हुई ठप…
आपको बता दें कि वोडाफोन के पास पहले ही 84 दिन की वैधता वाले दो लॉन्ग-टर्म प्लान्स मौज़ूद हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। वहीं 279 रुपये वाला नया पैक करीब 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है और इसे उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो डेटा का कम और वॉयस कॉल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।