बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में 1218 वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
देहरादून: घर में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पिछले तीन सालों से वन विभाग की भर्ती पर लगी रोक को आखिरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती ने हटा दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती नियमावली में संशोधन कर वन रक्षकों के करीब 1218 पदों पर भर्ती शुरू करने की तैयारी में हैं। लंबे समय से बेरोजगारों की निगाहें वन विभाग की भर्ती पर टिकी हुई थी, जिसके बाद अब आखिरकार यह मामला सुलझ ही गया है और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 4 युवकों को कुचला, चारों की मौके पर दर्दनाक मौत
आयोग का कहना है कि वन विभाग की ओर से शारीरिक परीक्षा का मापदंड पूरा करते ही भर्ती शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि वन रक्षकों की भर्ती के लिए करीब 1.8 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। वन विभाग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर भी दी थी लेकिन इस बीच नियमितीकरण का पेच फंसा और यह मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया। बताया गया कि वन विभाग को अब इस मामले में कोर्ट के स्टे को वैकेट कराने में सफलता मिल गई है।