शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब लंबे समय से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों का जल्द होगा तबादला..
देहरादून: काफी लंबे समय से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों को शिक्षा विभाग की और से अच्छी खबर है। बता दें कि लंबे समय से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों का इस बार सुगम क्षेत्रों में तबादले किए जाएंगें। वही अब विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सुनील उनियाल गामा और पार्षदों ने ली शपथ…
प्रदेश के दुर्गम और अतिदुर्गम स्कूलों में 10 से 15 साल से कार्यरत टीचर तबादला एक्ट बनने के बाद सुगम और अति सुगम स्कूलों में आने की आस लगाए थे। लेकिन अभी तक टीचरों के तबादले नहीं हुए। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक टीचरों के तबादले अब अगले शिक्षा सत्र में होंगे।
यह भी पढ़ें:देहरादून: नशे के खिलाफ 20 हजार लोगों ने लगाई दौड़, सीएम ने दिखाई हरी झंड़ी…
जून 2018 से पहले अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर टीचरों के तबादले होने थे लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से तय समय पर तबादले न कर इसके लिए निर्धारित समय सारणी को पहले कुछ समय के लिए बढ़ाया गया। अब अगले शिक्षा सत्र में ही टीचरों के तबादले होंगे, स्कूलों के दुर्गम, सुगम के निर्धारण को लेकर कुछ कोर्ट केस हो गए थे।