भारत की टेलिकाम इंडस्ट्री में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि रिलायंस जियाो ने इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। मुकेश अंबानी के जरिए जियों को लॉन्च करने के बाद अब भारत के हर मोबाइल यूजर की पहुंच इंटरनेट तक काफी आसाना हो गई है। भारत में रिलायंस जियो को 4जी वोल्टी सर्विस को शुरु किए 2 साल हो गए हैं और इसी की खुशी में जियो अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। जियो ने अपने सभी ग्राहकों को बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के 8 जीबी हाई स्पीड डेटा का एलान किया है।
यह भी पढ़े:तिलवाड़ा- केदारनाथ मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत..
ये एकस्ट्रा डेटा ग्राहकों को दो वाउचर की मदद से दिया जाएगा, जो कि अपने आप ग्राहकों के जरिए पहले से लिए हुए प्लान में मर्ज हो जाएंगें। जिसका इस्तेमाल वो माय जियो एप के माय प्लान सेक्शन के जरिए कर सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को ये 8 जीबी डेटा 4 अगल-अलग दिन देगा। इसमे ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। पहला वाउचर इस महीने 20 सितंबर तक ग्राहकों के अकाउंट में मर्ज किया जाएगा, जबकि दूसरा अक्टूबर 2018 में जमा किया जाएगा।