शराब के शौकिनों के अच्छे दिन, जल्द ही घट सकते हैं दाम, सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव
दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ही आबकारी नीति में बड़े बदलाव करने वाली है, जिससे शराब का सेवन करने वाले लोगों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। खासकर उन लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो विदेशी शराब का सेवन करते हैं। दिल्ली सरकार की ओर से अब जल्द ही विदेशी शराब की कीमतों में कमी आ सकती है।लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को कुछ समय का इंतजार करना पडेगा। बता दें कि यह प्रावधान दिल्ली सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति में किया है, जो 16 अगस्त से लागू होगी।
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: देर रात गौशाला में अचानक लगी आग, पांच बेजुबानों की जलकर हुई मौत
हालांकि सरकार ने ये साफ कर दिया है कि यह प्रभाव तब लागू होगा जब आयातक लाइसेंस के लिए दोबारा अप्लाई करेंगे।एक आबकारी अधिकारी के अनुसार दिल्ली की बिक्री गुरुग्राम और फरीदाबाद से प्रभावित होती है। आम लोग और रेस्त्रां व बार वाले हरियाणा से ही शराब लाकर दिल्ली में बेचते हैं, और राज्य सरकार को बहुत बड़ा नुकसान होता है, जिस वजह से सरकार ने विदेशी शराब के दामों मे कमी करने का फैसला लिया है। विदेशी शराब जैसे- जॉनी वाकर, ब्लैक लेबल, ग्लेंडफिडिच, सिंगल माल्ट, शिवास रीगल और जैक डेनियल्स पीने के शौकीन हैं।