गोंडा-उतरौला रोड पर दर्दनाक हादसा, 20 लोग गंभीर रूप से घायल
लखनऊ: उतरौला-गोंडा मार्ग पर रविवार की देर रात उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस बस में 70 लोग सवार थे। जिसमें से 20 लोग पुरी तरह से घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी आज अल्मोड़ा दौरे पर, अजय टम्टा के चुनावी रथ को देंगी रफ्तार
बस रविवार रात गोंडा-उतरौला रोड पर कोनिया बनकट के पास लखनऊ से गोंडा होते हुए उतरौला जा रही थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। इसमें 70 लोग सवार थे, जिसमें से 20 के घायल होने की सूचना है।