देहरादून के बच्चों के लिए सुनहरा मौका, ये इंस्टीट्यूट दे रहा है IELTS की फ्री कोचिंग
हर साल देश के लाखों युवा विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। लेकिन इसमें कुछ ही छात्र ऐसे होते हैं जिनका यह सपना पूरा होता है। ज्यादातर छात्रों का सपना, सपना ही रह जाता है। कभी खराब आर्थिक स्थिति तो कभी गलत गाइडेंस के चलते विदेश में पढ़ने का सपना पूरा नहीं हो पाता है।
विदेश जाने के लिए IELTS की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। बता दें कि IELTS की परीक्षा को सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक माना जाता है। पर कहते है ना कि हर मुश्किल का समाधान भी होता है, जी हां अब आपका IELTS की तैयारी कर विदेश जाने का सपना होगा बेहद आसान।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे तो हम आपको बता दें कि कानन इंटरनेशनल देहरादून एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसमें आपको IELTS कि्लयर करने के काफी आसान तरीके बताऐ जाएंगे।
साथ ही कानन इंस्टिट्यूट का मकसद केवल पढ़ाना नहीं बल्कि आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी है। बता दें कि यह एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसका सारा ध्यान केवल आपके सैटिस्फैक्शन पर होगा। जब तक आपको तसल्ली नही मिल जाएगी वह प्रयास करते रहेगें।
तो देर किस बात की अगर आप IELTS की तैयारी मे जुटे है तो कानन इंटरनेशनल बेस्ट विकल्प है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हमारे संवादाता ने कानन इंटरनेशनल देहरादून पर विसिट करके वहां की काफी जानकारी ली है और साथ ही यह भी देखा कि कानन कोरोना वायरस से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करता है।
कानन के बारे में खास बात यह है कि आपके सारे संदेह खत्म कराने के लिए कानन आपको बहुत ही अनुभवी शिक्षकों से फ्री काउंसलिंग प्रोवाइड करवाता है। जिसमें आपको IELTS के लिए कुछ ऐसे खास टिप्स बताये जाएंगे जिससे आपकी पढाई काफी सरल हो जाएगी।
कानन इंटरनेशनल के सभी ऑफर और पूछताच करने के लिए डाएल करे – 9557722747 या 7088881419
बता दे कि कानन इंटरनेशनल देहरादून और भारत की सबसे पुरानी, सबसे बडी, और सबसे अनुभवी विदेशी शिशा सलाहकारो में से एक है।