सोने की कीमतों में तेजी से आई गिरावट,जानिए आज के भाव…

सोने की कीमतों में तेजी से आई गिरावट,जानिए आज के भाव...

दिल्ली: पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से गिरावट आ रही है। वही बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 210 रुपये टूटकर 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि,वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की स्थिति बेहतर हुई है।चांदी भी 435 रुपये घटकर 37,880द रुपये प्रति किलोग्राम रही। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार स्थानीय जौहरियों एवं खुदरा विक्रेताओं की मांग कम होने से सोने के दाम गिरे हैं। लेकिन वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से यह घटौती थम गई।

यह भी पढ़ें:NIT शिफ्टिंग से नाराज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन..

सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 25,000 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा। चांदी हाजिर का भाव 435 रुपये गिरकर 37,880 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 448 रुपये घटकर 37,433 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 74,000 रुपये और बिकवाली भाव 75,000 रुपये पर स्थिर रहा।