दुनिय़ाभर के लोग इस वक्त तमाम तरह की आपदाएं झेलने को मजबूर हैं. एक ओर कोरोना का गंभीर संकट तो दूसरी ओर प्रकृति का कहर भी जारी है. इसी के चलते शुक्रवार को कांगो गणराज्य में एक बड़ा हादसा हो गया है. पूर्वी कांगो में एक सोने की खदान (Gold Mine) ढह जाने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. एक स्थानीय खनन एनजीओ (NGO) ने इसकी पुष्टि की है.
एनजीओ ने बताया कि कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई,जब एक सोने की खान कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के पूर्व में कामितुगा के पास ढह गई. इनिशिएटिव ऑफ़ सपोर्ट एंड सोशल सुपरविज़न ऑफ़ वीमेन के अध्यक्ष, इमिलियन इटोंगवा, ने जानकारी दी कि ये हादसा गुफा “डेट्रायट” खदान साइट पर लगभग 3 बजे हुआ.
हादसे का बड़ा कारण भारी बारिश होना माना जा रहा है. उन्होंने कहा, “कई मजदूर शाफ्ट में थे जो ढंके हुए थे और कोई भी बाहर नहीं निकल सकता था. ये लोग फंसे हुए थे. फिलहाल हम पचास युवाओं के बारे में बात कर रहे हैं.”
आपको बता दें, कांगो में हर साल असंगठित कारीगरों की खानों में खनन दुर्घटनाएं आम है जिसमें दर्जनों मौतों होती है. यहां अक्सर अयस्क की तलाश में खनन मजदूर गहरे भूमिगत में उतरते है. पिछले साल अक्टूबर में ही एक अप्रयुक्त सोने की खान में भूस्खलन का हादसा हुआ था. इसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि जून 2019 में एक तांबे और कोबाल्ट खदान में हुए एक अन्य भूस्खलन में 43 खनिकों की मौत हो गई थी.