युवती ने गुरूद्वारा परिसर में बनाया टिकटॉक, मामला दर्ज
सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब में युवती द्वारा बनाया गया टिकटॉक वीडियो का मामला अभी शांत नही हुआ था कि पावन स्थल श्री रामतीर्थ में एक युवक और युवती द्वारा परिक्रमा के रास्तें में एक भद्दे गाने पर वीडियो बनाकर टिकटॉक पर डाल दी गई जिस संबंध में पुलिस थाना लोपोके में युवक व युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब के बाद अब श्री राम तीर्थ मंदिर में एक युवक और युवती दुवारा शराब के गाने पर टिकटॉक बनाने का मामला सामने आया है सोशल मीडिया पर टिकटॉक वायरल होने के बाद तुरंत पुलिस ने युवक और युवती पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के आला अधिकरियों के मुताबिक लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे धार्मिक भावनायें आहत होती हैं। अब राम तीर्थ मंदिर में ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कर युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट