
गाजीपुर: सांसद की मौजूदगी में विधायक नें किया कठवामोड़ पुल के नवनिर्माण का शिलान्यास
गाजीपुर: उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से बलिया के रास्ते बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर कठवामोड़ के पास बेसो नदी पर अवस्थित प्राचीन जर्जर कठवा पुल का लगभग 13 करोड़ की लागत से स्वीकृत नयी पुलिया का भूमि पूजन व शिलान्यास आज विधि विधान से बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की उपस्थिति में विधायक अलका राय के द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर हनुमान मंदिर कठवा मोड़ पुल पर आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए । सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि ।भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजनीति मे काम के भरोसे का संकट जो पैदा हो गया था उसे दूर किया है। हमारी पार्टी जो कहती हैं वही करती भी है, उन्होंने कहा कि देश के विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना भेदभाव के कीर्तिमान स्थापित किया है ।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में बने इस बेसो नदी के पुल का नव निर्माण तेज गति से होगा साथ ही लोगों के लिए महत्वपूर्ण यह 13 करोड़,42 लाख,32 हजार 510 रुपए की लागत से बनने वाला पुल मात्र 18 माह में बनकर तैयार होगा।
नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती सेतु रखने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे लोगों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। सांसद ने गाजीपुर रौजा से लेकर मांझी तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 के मरम्मत की बात कही और उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी से पुष्टि कराते हुए बताया कि होली के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट