Ghaziabad : होटल स्टाफ व बाउंसरों द्वारा मेहमानों की हुई जमकर पिटाई, महिलाओं को भी नहीं बख्शा | Nation One
Ghaziabad : थाना मसूरी क्षेत्र में स्थित होटल में हल्दी प्रोग्राम के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में होटल मालिक ने बाउंसरों और अन्य होटल स्टाफ के साथ लोगों से लाठी-डंडे और बैल्स से जमकर मारपीट की। मारपीट में दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
इनमें से दो भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
कविनगर की पंचशील प्राइम रोस सोसाइटी में रहने वाली स्वाति कुमारी पुत्री महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्र के गोविंदपुरम मिसलगढ़ी में स्थित होटल द ग्रांड आइरिस में उनके भाई मयंक कुमार का शनिवार की रात हल्दी का प्रोग्राम था। जिसमें परिवार के लोगों के अलावा अन्य रिश्तेदार शामिल हुए थे।
Ghaziabad : डीजे पर एक गाना बजाने को लेकर विवाद
देर रात करीब 12:00 बजे डीजे पर एक गाना बजाने को लेकर होटल के स्टाफ के साथ विवाद हो गया। जिसमें होटल मालिक सागर मलिक और उनके भाई सचिन मलिक ने बाउंसरों और होटल के अन्य स्टाफ के साथ लाठी-डंडों और बेल्ट से परिवार के लोगों एवं रिश्तेदारों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में दो महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घायलों में दो भाई वैभव और अभिषेक को गंभीर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल ने बताया कि होटल में पुलिस को मारपीट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में स्वाति कुमारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर होटल स्टाफ, बाउंसर और होटल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नौ हमलावरों को पकड़ लिया गया है, जबकि फरार अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Ghaziabad : होटल में डेढ़ घंटा चला बवाल
पीड़ित स्वाति कुमारी ने बताया कि होटल मालिक ने बाउचरों और होटल के अन्य स्टाफ के साथ डेढ़ घंटे तक बवाल मचाया और लोगों को जमकर पीटा।
इस दौरान परिवार के लोगों और अन्य रिश्तेदारों ने होटल के कमरों में बंद होकर अपनी जान बचाई। इस पर भी होटलों के दरवाजे पीटे गए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ।
Ghaziabad : सामान, तीन लाख रुपए चोरी करने एवं छेड़छाड़ का आरोप
पीड़ित ने बताया कि होटल मालिक, बाउंसरों और होटल के अन्य स्टाफ के साथ एक साथ लाठी-डंडों से की गई मारपीट के बाद चीख-पुकार मच गई और लोग सहम गए।
आरोप है कि इस दौरान जहां सामान और बैग में रखी तीन लाख रुपए की चोरी कर लिए गए, वहीं महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की गई।
Ghaziabad : मारपीट के वीडियो आए सामने
होटल में हुई मारपीट के कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि बाउंसर और होटल का स्टाफ हाथों में लाठी डंडे एवं बेल्ट लेकर लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं।
इस दौरान महिलाओं की चीख पुकार मच रही है, जबकि बच्चे रो रहे हैं। होटल के कमरों के बाहर खड़ा होटल का स्टाफ बाहर निकालने के लिए दरवाजा तेजी से बजा रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं।
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा- होटल के कर्मचारियों में काम करने वाले 15 से 20 लोगों के खिलाफ पार्टी में शामिल लोगों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान के बाद अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कर दी गई। बाकी बचे आरोपियों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : Ghaziabad : गैंगरेप और रॉड डालने की कहानी निकली झूठी, 53 लाख रुपए की प्रॉपर्टी के लिए रची कहानी | Nation One