Garhwal: दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत,तीन घायल, इलाके में पुलिस तैनात | Nation One

Gadhwal

Gadwal:  पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में रविवार दोपहर में मामूली बात पर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। बता दें कि  धारदार हथियार के हमले में एक व्यक्ति की मौत औऱ तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि घायलों को कोटद्वार अस्पताल लाया गया, जहां उपचार चल रहा है। सारे मे तनाव का माहौल है। वहीं घटना स्थल पर काफी पुलिस कर्मी तैनात हैं। साथ ही जांच के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जिसके बाद पत्थरबाजी और मारपीट हो गई।

Garhwal: खूनी संघर्ष मे एक की मौत

देखते ही देखते बात इतनी बढ गई कि यह मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि दो समुदाय का मामला होने की वजह से घटनास्थल तथा अस्पताल में पीएसी भारी पुलिस तैनात की गई और अस्पताल के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया गया।

इसे भी पढ़े – Yogi New Cabinet List: योगी सरकार 2.0 की नई कैबिनेट में शामिल होंगे ये नेता! जानिए किसके हाथ लगेगी कौनसी कमान | Nation One

घटना में घायल हुए अशरफ (60) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया, वहीं इमरान (45), इकरार (26) तथा नदीम अहमद (31) का प्राथमिक उपचार करने के बाद भर्ती किया गया।

Garhwal: इलाके मे पुलिस हुई तैनात, आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोतवाल कोटद्वार विजय सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।