Gangubai Kathiawadi On Netflix: ये फिल्म Threatre में मचा कर धमाल अब उतरी ओटीटी पर दिखाने कमाल, जाने कब ?| Nation One

Gangubai Kathiawadi On Netflix

Gangubai Kathiawadi On Netflix:  जैसे की हम जानते ही है कि आलिया भट्ट एक बहतरीन कलाकार है ।

हाल ही में 25 फरवरी को रिलीज हुई उन्की ब्लाक्बस्टर फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ा ने फैंन्स के दिलो मे ऐसी जगह बनाई कि अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी अपने पैर पसारने को तैयार है।

बता दें कि इस फिल्म में अपने धाकड़ अंदाज से जलवा बिखेर रही आलिया भट्ट को अब फैंन्स ओटीटी प्लेटफॉर्म मे भी देखने के इंतजार में है।

संजय लीला भंसाली कीइस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर काफी भारी मात्रा में कमाई की है।

बता दें आलिया भट्ट की एक्टिंग से दर्शक काफी इंमप्रैस हुए है, सिनेमा में कामीयाबी हासिल करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म में भी रलीज होने जा रही है।

नेटफ्लिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोल्टर रिसीज करते हुए फिल्म के रिलीज होने की जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक गंगुबाई काठियावाड़ा 5 दिन बाद यानी 26 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी । फिल्म के पोस्टर में आलिया कफी ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही है।

क्या है Gangubai Kathiawadi  फिल्म की कहानी ?

फिल्म में आलिया भट्ट ने एक सैक्स वरकर का किरदार निभाया है जो धोके से इस धंधे का हिस्सा बन जाती है। हीरोइन बनाने के सपने दिखाकर गंगु का ब्वॉयफ्रेंड उसे धोके से मुंबई लाता है और काठियावाड़ी की गुमनाम गलियों में बेसाहरा छोड़ जाता है।

काठियावाड़ी में कदम रखने के बाद गंगु यानी आलिया यहां के दलदल में इस कदर धसती चली जाती है कि चाह कर भी वहां से भाहर नहीं निकल पाती और मजबूरन उसे ही अपनी दुनिया बनाने के लिए मान जाती है।

इसे भी पढ़े – जंगल में अमंगल: गुस्सैल हाथी पड़ा शक्स के पीछे, देखने वालो के छूट गए पसीने,वायरल विड़ियो ने किया दंग | Nation One

बीते वक्त के साथ डरी-सहमी सी गंगू एक नया रूप लेकर यहां की औरतों के हक के लिए लड़ती है। इस लड़ाई को संजय लीला भंसाली ने पर्दे पर काफी खूबसूरती से दर्शाया है।