असी गंगा में पानी बढ़ने से पूर्व तैयार होगा गंगोरी पुल: रावत
आगामी 18 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन एवं सीमा सड़क संगठन ने युद्धस्तर पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी बैली ब्रिज टूटने के बाद बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से किसी कारण वश यात्रा बाधित न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तहर नजर बनाए हुए है। तो वहीं बीआरओ के आठ ट्रक भी नए थ्री लाईन बैली ब्रिज का सामान लेकर गंगोरी पहुंचे चुके हैं। असी गंगा में पानी बढ़ने से पूर्व पुल तैयार हो जाए इसके लिए सेना की मदद ली जा रही है।
शनिवार को गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी में यात्रा व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं डीएम डा. आशीष चैहान ने गंगोरी बैली ब्रिज के निर्माण व वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी का देखते हुए मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि चारधाम यात्रा सुगम सुरक्षित संचालन को लेकर सरकार हर तरह से संकल्पित है। गंगोरी बैली ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से पुल निर्माण होने तक वैकल्पिक मोटर मार्ग से वाहनों की आवाजाही की जायेगी।
वहीं इस मौके पर डीएम ने कहा कि यातायात को सुव्यवस्थित रूप से सुचारू बनाये के लिए यहां पर पुलिस चैकी स्थापित कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानो की तैनाती रहेगी। कहा कि थ्रीलाईन वेलीब्रिज की 8 वाहन सामान लेकर पहुंच चुके है, 4 वाहन रास्ते में है । इसके साथ ही बीआरओ के तीन वाहन पुल की सामाग्री लाने हेतु पठानकोट रवाना हो गये है। उन्होने कहा कि पुल तैयार करने में जिला प्रशासन निगरानी के साथ सेना का भी सहयोग लिया जायेगा।
वैकल्पिक सड़क को मानक के अनुरूप व्यवस्थित बनाने के दिए निर्देश
उन्होंने बीआरओ को पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा वैकल्पिक सड़क को मानक के अनुरूप व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी ददनपाल, एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी, बीआरओ के एमके खुलर, सत्यजीत मोहंती, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, अजय पुरी, अशोक सेमवाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।