वीडियोः उत्तराखंड में सूख गई गंगा की सहायक सौंग नदी
देहरादून जिले में मालदेवता के पास से निकलने वाली करीब 45 किलोमीटर लंबी सौंग नदी अब सूख गई है। यह नदी लालतप्पड़ के पास सुसुवा नदी को अपने साथ लेकर गौहरी में गंगा में मिलती है। इसमें सालभर थोड़ा बहुत पानी जरूर रहता था, लेकिन इस बार इसमें पानी नहीं दिखता।
यह नजारा है डोईवाला के पास सौंग नदी के पुल का, जहां इस अविरल नदी में पानी नहीं दिखता। सौंग नदी से डोईवाला और रायपुर ब्लाक के 50 से ज्यादा गांवों की खेती की सिंचाई होती है, लेकिन पानी नहीं होने के वजह से इससे निकलने वाली नहरें भी सूख गई हैं और किसानों के सामने खेती के लिए पानी का संकट बना है।
इस नदी में पानी का स्तर गिरने का एक कारण अनियोजित तरीके से किए जा रहे खनन को भी बताया जा रहा है। हाल ही में किसानों ने उनके गांवों की ओर जाने वाली नहरों को पानी नहीं मिलने की शिकायत की थी। उनका कहना है कि अनियोजित खनन की वजह से सौंग नदी में पानी का स्तर गिर गया है और पानी नहरों में नहीं जा पा रहा है।