Ganga Vilas : दुनिया के सबसे लंबे क्रूज की कीमत उड़ा देगी होश, 5 स्टार जैसी खूबियां | Nation One
Ganga Vilas : हवाई और सड़क परिवहन के बाद पर्यटक अब नदियों के रास्ते भारत के शहरों में आना चाहते हैं. क्रूज़ गंगा विलास भारत में निर्मित पहला रिवरशिप है जो काशी से डिब्रूगढ़ तक सबसे लंबी जलयान यात्रा तय करेगा. ये यात्रा कुल 3200 किलोमीटर की होगी.
50 दिन का यह सफर भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा. 50 दिनों में लग्जरी बोट गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित भारत में 27 नदियों की यात्रा करते हुए 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
गंगा विलास क्रूज को साल 2018 से प्रोमोट किया जा रहा था और इसे 2020 में लॉन्च किया जाना था. हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण परियोजना में देरी हुई.
गंगा विलास क्रूज सोमवार को वाराणसी पहुंच गया. राजघाट से करीब आठ किलोमीटर पहले रौना गांव के सामने गंगा विलास को रोक दिया गया. मंगलवार को रामनगर में क्रूज लंगर डालेगा.
12 जनवरी की रात क्रूज रविदास घाट पहुंचेगा. यहां से 13 जनवरी को पीएम मोदी वर्चुअली इसे हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे.
Ganga Vilas : भारत में बढ़ते क्रूज पर्यटन का प्रतिबिंब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि, ‘यह दुनिया में एक अनूठा क्रूज होगा और भारत में बढ़ते क्रूज पर्यटन का प्रतिबिंब होगा। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध करता हूं।’
एमवी गंगा विलास क्रूज 62 मीटर लंबा, 12 मीटर चौड़ा और 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ चलता है. इसमें तीन डेक हैं. इस पर 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर 18 सुइट्स हैं.
5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं और यात्रियों के लिए रेस्तरां, संगीत, जिम, स्पा, आदि तमाम लग्जरी सुविधाएं भी क्रूज पर मौजूद है. 80 यात्रियों की क्षमता है रखने वाले इस क्रूज के टिकट की कीमत 1,12000 से शुरू है.
50 से अधिक जगहों पर गंगा विलास रुकेगा, जिनमें विश्व विरासत स्थल भी शामिल हैं। यह क्रूज सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क के पास से भी होकर गुजरेगा।
Also Read : Operation Ganga : सिंधिया ने रोमानिया में राजदूत से की मुलाकात, निकासी के मुद्दों पर की चर्चा | Nation One