
गांधी जयंती: एक साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल…
नई दिल्ली: राष्ट्रपति महात्मा गांधी की आज 150 वीं जयंती है। साथ ही देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वी जयंती है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह राजघाट पहुंच कर बापू को श्रद्धांजलि दी। साथ ही विजयघाट पहुंच पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित किया।
पीएम मोदी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और…
वहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिखाई दिए।केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जय जवान जय किसान…
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।’ प्रधानमंत्री ने शास्त्री पर एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शास्त्री के साहस एवं दृढ़ निश्चय और खादी के लिए उनके प्रेम का जिक्र किया। शास्त्री जी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 1904 में हुआ था।
‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/Vr9KddOUf5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: अंडर-16 क्रिकेट टीम में इन खिलाड़ियों को मिली कैंप में जगह