शौचालय के नाम पर हुआ खेल, निकाल लिए 11.80 लाख
जौनपुर| जिले के आला अफसर एक तरफ पूरा जिला ओडीएफ होने का दावा कर कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ ब्लॉक के खड़वां धावा गांव में शौचालय में भारी खेल हुआ। गांव के 100 लाभार्थियों के शौचालय का करीब 12 लाख रुपये फर्जी तरीके से ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की मिली भगत से निकाल लिया गया। जांच में इतना बड़े घपले की जानकारी होते ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में अधिकारियों ने दबाव बनाकर खाते में पैसा जमा करा दिया है।
सूत्रों के अनुसार विकास खंड के खड़वा धावा गांव में शौचालय बनाने के लिए पैसा आया था। पैसा लाभार्थी के खाते में भेजा जाना था। लेकिन लाभार्थी के समय से शौचालय न बनवा पाने के कारण ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार पटेल ने मैटेरियल सप्लायर के नाम से बीते नवम्बर माह में 11 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिया। शौचालय न बनने के बाबत बीडीओ राजन राय ने जांच की तो अवाक रह गये।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया कि फर्जी फर्म अथर्व इण्टर प्राइजेज के नाम शौचालय का 11 लाख 80 हजार रुपये चेक से ट्रान्सफर कर निकाल लिया गया। इसकी जानकारी उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को दी। सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ बुधवार को ब्लाक पर पहुंच कर ग्राम पंचायत सचिव पर दबाव बनाकर दो किस्त में पैसा जमा करवाया। एक बार 5 लाख व दूसरी बार में 6 लाख 80 हजार रुपये जमा कराया गया। ”शौचालय का पैसा एक फर्म को दे दिया गया था। बीडीओ ने इसकी जानकारी मुझे दी। मैंने जांच की तो काफी गड़बडि़यां मिली। उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए शौचालय का पैसा वापस कराया। किस स्तर पर गड़बड़ी हुई इसकी जांच की जा रही है।”
अजीत कुमार सेठ की रिपोर्ट