![6 Airbag Rule : गडकरी ने बदला फैसला, अब इस तारीख से लागू होगा 6 एयरबैग अनिवार्य नियम | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/09/pic-850x560.jpg)
6 Airbag Rule : गडकरी ने बदला फैसला, अब इस तारीख से लागू होगा 6 एयरबैग अनिवार्य नियम | Nation One
6 Airbag Rule : देश में 1 अक्टूबर से पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य का नियम लागू होने वाला था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने नियम को एक साल तक टाल दिया है।
सरकार के इस फैसले के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। आगे रिपोर्ट में जानिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 6 एयरबैग अनिवार्य नियम को एक साल बाद लागू करने के पीछे क्या वजह बताई।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार के दिन जानकारी देते हुए बताया कि पैसेंजर्स कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य के नियम को अब एक साल देरी से लागू किया जाएगा।
6 Airbag Rule : 8 सीटर गाड़ी में 6 एयरबैग जरूरी
पहले उनके द्वारा जानकारी दी गई थी कि 1 अक्टूबर 2022 से 8 सीटर गाड़ी में 6 एयरबैग जरूरी प्रस्ताव लागू होगा। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा, मोटर व्हीकल में सफर करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, चाहे उनकी कीमत और वैरिएंट कुछ भी हों।
इसी ट्वीट के आगे उन्होंने लिखा, ऑटो इंडस्ट्री को ग्लोबल सप्लाई चेन की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर कार (M-1 कैटेगरी) में न्यूनतम 6 एयरबैग लागू करने के प्रस्ताव को 1 अक्टूबर, 2023 को लागू किया जाएगा।
6 Airbag Rule : 6 एयरबैग नियम के बाद गाड़ियों के रेट में इजाफा
भारतीय ऑटो बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि गाड़ियों में 6 एयरबैग लगाने का नियम आने के बाद सेफ्टी तो बढ़ेगी लेकिन साथ ही गाड़ियों के दामों में भी बढ़ोत्तरी होगी।
गाड़ी में 6 एयरबैग लगाने में करीब 5060 हजार रुपये का खर्चा आएगा। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने मीडिया चैनल को बयान देते हुए कहा कि गाड़ियों में 6 एयरबैग लगाने के नियम आने के बाद कारों की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
एयरबैग की कीमतों को लेकर नितिन गडकरी ने भी एक बयान देते हुए कहा था कि एक एयरबैग की कीमत 800 रुपये के करीब है, हमारी कोशिश नागरिकों की अधिकतम सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
Also Read : Uttarakhand Roadways : 1 तारीख से बैन होगी दिल्ली में रोडवेज बसों की ENTRY | Nation One