
Gadchiroli Encounter : महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 13 नक्सली हुए ढेर | Nation One
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित इलाका गढ़चिरौली में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया। DIG संदीप पाटिल ने 13 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की है।
यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के एटापल्ली के जंगलों में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच हुई है। हालांकि अभी तक बरामद शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कमांडर हो सकते हैं।
बता दें कि पुलिस टीम को इलाके में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान नक्सलवादियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को गढ़चिरौली में खोब्रामेन्धा के गहरे जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ 2 मुठभेड़ों के बाद 2 महिलाओं सहित कम से कम 5 नक्सली मारे गए थे।