गदरपुर: आंचल अमृत योजना का हुआ शुभारंभ…कुपोषित बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क देने का निर्णय
रिपोर्ट: महेंद्र पाल सिंह
गदरपुर: गदरपुर में आज मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आंचल अमृत का शुभारंभ हुआ है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण समाप्त करना है। जिले में अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों की अधिकता के कारण बच्चों में शारीरिक विकास संबंधी कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।
कुपोषित बच्चों को सप्ताह में 2 दिन फ्लेवर्ड मिल्क…
इस मौके पर आंचल दुग्ध संघ के प्रबंधक प्रेम नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आंचल अमृत का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के बच्चों में कुपोषण को समाप्त करना है। इस योजना के तहत समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग तथा आंचल डेरी मिलकर बच्चों में कुपोषण समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत अति कुपोषित, कुपोषित बच्चों को सप्ताह में 2 दिन फ्लेवर्ड मिल्क देने का निर्णय भी लिया गया है। जिससे बच्चे स्वाद के साथ ही सेहत भी सुधार सकेंगे।
इस योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान भी…
कुपोषण को प्रदेश से हटाने के लिए तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहे है। जगह जगह जानकारी पहुंचाई जा रही है , लोगो को कुपोषण के विषय मे जाग्रतकिया जा रहा है। लोगो को कुपोषण के कारण और निवारण की जानकारी भी इस कार्यक्रम मे प्रदान की गयी। आँचल अमृत प्रदेश सरकार की अति उत्तम योजना है। गदरपुर मे इस योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
ये भी पढ़ें: प्रतापनगर- टिहरी के लोगों का इंतजार जल्द खत्म होगा, त्रिवेंद्र सरकार ने दी ये सौगात…