दिल्ली: अगले साल से अब टीवी से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे है। अब आप केबल और DTH पर अपने मनपसंद चैनलों को ही देख सकेंगें। बता दें कि अब केबल औऱ DTH पर का मासिक खर्च बढ़ जाएगा। एक जनवरी से आपको हर चैनल MRP पर खरीदना पड़ेगा या फिर आप किसी ग्रुप के चैनल पूरे एक साथ खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब चारधाम समेत इन धार्मिक स्थलों की भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगें बुजुर्ग…
फिलहाल छोटे कस्बों में केबल/DTH का बिल करीब 200-250 रुपए महीने और छोटे शहरों में करीब 350-400 रुपए का आता है। इतने रुपए में अभी आप सभी रीजनल चैनल सहित कुछ प्रीमियम चैनल भी देख लेते हैं, लेकिन अगले महीने से आपका ये खर्च करीब 420-450 रुपए महीने का हो सकता है। जिसमें आपको ज्यादातर पसंदीदा चैनल मिल जाएंगे। अगर आप प्रीमियम, HD और स्पोर्ट्स के सभी चैनल देखना चाहते हैं तो आपको करीब 600 रुपए महीने खर्च करने पड़ सकते हैं।