Fraud : ग्रीस भेजने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हैरत की बात है कि ठगी का शिकार हुए युवक को ग्रीस की जगह तुर्की भेज दिया गया। वहां युवक को 5 महीने तक बंधक बनाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
युवक के पिता ने गृहमंत्री अनिल विज के समक्ष आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहा माजरी के रहने वाले रोशन लाल ने बताया कि उसके 23 वर्षीय बेटे सूरज को जगाधरी वर्कशॉप जिला यमुनानगर के रामभूल व उसकी पत्नी ने बातों में फंसाकर जल्द अमीर बनने का सपना दिखाया।
Fraud : धोखे से भेजा तुर्की
आरोपियों ने उसे ग्रीस भेजने की बात कही थी। आरोपियों ने सूरज का वीजा लगवाकर 8 लाख 50 हजार रुपये लिए और उन्होंने साउथ कोरिया में रह रहे अपने दोस्त विजय कुमार व उसकी पत्नी निवासी गांव इंद्री जिला करनाल से उनकी बात करवाई।
रोशन लाल ने बताया कि रामभूल और उसकी पत्नी ने कहा था कि वे उसके बेटे को ग्रीस भेज देंगे लेकिन उन्होंने सूरज को ग्रीस न भेजकर धोखे से तुर्की भेज दिया। यहां से सूरज को विजय कुमार डोंकी के रास्ते ग्रीस ले जाना चाहता था लेकिन कामयाब नहीं हुआ।
Fraud : 5 महीने तक बंधक बनाकर रखा
आरोप लगाया कि यहां सूरज को 5 महीने तक बंधक बनाकर रखा। वहां न भरपेट खाना दिया और न मजदूरी। देर रात तक काम कराता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि सूरज को वापस भारत लाने के लिए उन्होंने तुर्की में रह रहे एक भारतीय से संपर्क किया। उसकी मदद से बेटे को आरोपियों के चंगुल से बाहर निकाला। इसमें उनके डेढ़ लाख रुपए खर्च हो गए।
बताया कि जब उसने आरोपी रामभूल से बात की तो उसने अपनी साली मंजू से मुलाकात कराई, जो पेशे से वकील है। मंजू ने उसे केस में फसाने की धमकी दी। पुलिस ने अब रामभूल और विजय कुमार के खिलाफ धारा 406, 420, 506 व 24 इमग्रिेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
Also Read : America : टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी, 18 बच्चों समेत 21 की मौत, हमलावर ढेर | Nation One