शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
शोपियां: जम्मू कश्मीर के शापियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाकर चार आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सुरक्षाबलों को सर्च अभियान अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार अभी भी कई आतंकियों के छिपे रहने की खबर है।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी और दुर्ग जिले के आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
बता दें कि शोपियां जिले के दारमदोरा कीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। दरअसल, खुफिया एजेंसियों के जरिए सुरक्षाबलों को कीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।