गुजरात : गुजरात के अहमदाबाद में सरकारी योजना के तहत करीब दो दशक पहले ओधव इलाके में बनी चार मंजिला इमारत के गिरने से मलबे के नीचे 10 लोग दब गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर शाम हुई इस घटना में बचाव कर्मियों ने मलबे से चार लोगों को निकाल लिया और फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
ज़रूर पढ़ें : शुरू हुआ उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका, यहां होगा ट्रायल…
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में दरार आने की वजह से हादसा हुआ। दोनों इमारतें 40 साल पुरानी हैं। इनमें करीब 150 लोग रहते थे। जडेजा ने बताया कि बिल्डिंग के किसी भी समय गिरने की आशंका को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने बिल्डिंग के दोनों ब्लॉक को शनिवार को खाली करा लिया था। लेकिन कुछ निवासी रविवार को फिर इस इमारत में रहने चले आए और जब वह गिरी तो सभी उसके अंदर ही थे।
3 people rescued. 5-6 still feared trapped. 4 teams are here. One team on standby in Vadodara. Dog squad is also here. We are using various equipment to rescue people. Rescue operation will take at least three-four more hours: Second in Command, 6th Bn NDRF Gandhinagar #Gujarat pic.twitter.com/2NcMGx1Vz7
— ANI (@ANI) August 26, 2018
सहायक मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि चार लोगों को बचा लिया गया है।अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि दोनों सरकारी इमारतें थीं। इनमें करीब 32 फ्लैट थे, जिनमें 300 से ज्यादा लोग रहते थे। हमने दोनों बिल्डिंग को शनिवार को खाली करा लिया था। अब इस बात की जांच की जा रही है कि कुछ लोग इसमें रहने के लिए कैसे लौट आए।
दरअसल, 26 अगस्त की शाम ओढव की चार मंजिला इमारत भरभरा कर धराशाई हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते महज चंद सेकंड में करीब 50 फीट ऊंची बिल्डिंग मलबे का ढेर बन गई। इमारत गिरने की खबर के तुरंत बाद राहत बचाव का काम शुरू हुआ। राहतकर्मियों के साथ-साथ जेसीबी मशीनें भी मौके पर मौजूद हैं।