किच्छा में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से लाखों का सामान राख हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। किच्छा में रेलवे फाटक से लगी दुकानों में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो वह आग बुझाने में लग गए।
पर आगे को फैलते देख उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जिस पर दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। तब तक आग ने कालीचरण, सर्वेश, मनीष, आरिफ की दुकान जल कर राख हो गई। सर्वाधिक नुकसान साइकिल स्टोर के स्वामी आरिफ का बताया जा रहा है। दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है।
पिस्टल के बल पर तीन लाख लूटे
अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन से हाइवे पर पिस्टल के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिए गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। रुद्रपुर में काशीपुर रोड पर अंग्रेजी शराब नंबर दो के सेल्समैन रवि जोशी व जयदेव सिंह रावत शनिवार रात 11 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे।
इसी बीच दो बाइकों में सवार चार बदमाशों में से एक बदमाश ने सेल्समैन की स्कूटी पर लात मार दी। इससे सकूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल तान दी और नगदी से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही बदमाशों की तलाश में गुट गई है।