चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने अब लोगों के लिए मुश्किले खड़ी कर दी है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश से अब लोगों के मन में दहश्त का मौहोल बना हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में तो कही जगह मार्ग अवरूद्ध भी हो ऱखे है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी…
वही लगातार हो रही भारी बारिश से चमोली जिले के कर्णप्रयाग के सुनाली गांव में बादल फटने से पांच मकानों को क्षति पहुंची है। घर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं, जबकि चार मवेशी जिंदा दफन हुए हैं। घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे संवेदनशील हैं। रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं।
जिससे नाली में मलबा पत्थर आने…
आज तड़के सुनाली गांव के ऊपर फेरा तोक में बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। जिससे नाली में मलबा पत्थर आने से पांच मकानों को क्षति पहुंची है। गांव के निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू कर मलबे में फंसे लोगों को निकलकर चिकित्सालय भेजा है। जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने बताया कि आपद राहत टीम मौके के लिए भेज दी गई है। वही यह गांव 2013 में आई भयानक आपदा का शिकार भी हुआ था। जिससे लोग लगातार हो रही इस बारिश से दहशत में है। तथा बारिश के दौरान गांव छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।