कुंभ में स्नान करने आए दो महिलाओं सहित चार की लोगों की ठंड और हार्टअटैक से हुई मौत
प्रयागराज: कुंभ के प्रमुख स्नान पर्व पर सोमवार की ठंड और हार्ट अटैक से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बता दें कि कुंभ स्नान करने गए चार लोगों की ठंड से अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद सभी मरीजों को मेला के केंद्रीय अस्पताल मे ले जाए गए। जहां उन्होने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मे स्वाइन फ्लू के प्रकोप से एक और मौत, अभी तक 17 की हो चुकी मौत
हालांकि किसी के शरीर पर जाहिरा चोट या कोई संदेह के निशान नहीं पाए जाने पर औपचारिकताए पूरी कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। वहीं चोट लगने से घायल हुए 36 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कुंभ के केंद्रीय अस्पताल में सोमवार को सुबह दमोह निवासी एक महिला को उसके परिजन लेकर पहुंचे। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले तीन दिन फिर परेशानी बढ़ाएगी बारिश और बर्फबारी
इसी तरह चित्रकूट की महिला भी अस्पताल जान जाने के बाद लाई गई। गोरखपुर और बस्ती के रहने वाले दो लोगों की जान हार्टअटैक से चली गई। दोनों लोगों को परिजन कुंभ के केंद्रीय अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। केंद्रीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. दीपक सेठ ने बताया कि डॉक्टरों ने परीक्षण किया लेकिन मरीजों की मौत हो चुकी थी। सभी पहले से बीमार थे और उनकी मौत सामान्य थी, इसलिए परिजनों के अनुरोध पर उन्हें शव दे दिए गए।