पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, चार आतंकी ढे़ेर, तीन जवान घायल
पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, मुठभड़ के दौरान सेना के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: इसरो ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, EMISAT और 28 विदेशी सैटलाइट्स को किया लॉन्च
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है। सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि, एक घर में कुछ आतंकी छिपे हैं। इसके बाद उन्होंने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। उनके पास से दो एके राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्टल बरामद हुआ है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।