नौकरी के नाम पर युवक से हड़पे चार लाख रूपये
एचआरडीए में महिला शिक्षक और उसके बेटे ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से चार लाख रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंकज सिंह पुत्र महेंद्र निवासी महादेव पुरम रावली महदूद सिडकुल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि सिंतबर 2016 में उसकी मुलाकात आर्य नगर ज्वालापुर निवासी अभिजीत सिंह से हुई थी।
अभिजीत ने उसे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। इसकी बदले अभिजीत ने पांच लाख रुपये मांगे थे। 3 अक्तूबर 2016 को पंकज ने अभिजीत और उसकी मां को चार लाख रुपये दिए थे। लेकिन, एक साल बाद भी पंकज की नौकरी नहीं लग पाई। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर 27 अक्तूबर 2017 को अभिजीत और उसकी मां ने उसके साथ मारपीट की।
पंकज ने पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने डांट फटकार कर उसे भगा दिया। इस पर पंकज ने कोर्ट की शरण ली। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभिजीत सिंह पुत्र अमर नारायण सिंह निवासी दयानंदगी आर्यनगर और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विजिलेंस ने पटवारी को रिश्वत लेत रंगे हाथ दबोचा
हरिद्वार की ज्वालापुर तहसील में गुरुवार को विजिलेंस टीम ने छापा मारा। इस दौरान पटवारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी पंकज चैधरी ने स्थानीय व्यक्ति से काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पूर्व में पैसे दिए जाने के बावजूद काम नहीं किया था और दोबारा पैसों की मांग कर रहा था। विजिलेंस टीम ने तहसील पहुंचकर आरोपी पटवारी को ट्रैप किया। पटवारी से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी आरोपी पटवारी के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं। सलेमपुर द्वितीय हल्के का पंकज पटवारी है। पटवारी की गिरफ्तारी से तहसील में हड़कप की स्थिति है।